साइबर ठग ने किया ₹100000 की अवैध निकासी साइबर डीएसपी राजन कुमार ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) साइबर थाना द्वारा कांड संख्या 15/24 मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए आई टी एक्ट के एक अभियुक्त को झारखंड के दुमका जिला से किया गिरफ्तार। इस संबंध में साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि दिनांक 21/10/24 को आवेदक अंजलि कुमार सा0 नारडीह थाना जिला जमुई के द्वारा अपने स्टेट बैंक खाता संख्या से ₹100000 अवैध निकासी के संबंध में एक आवेदन दिया था
उक्त लिखित आवेदन के आधार पर जमुई थाना साइबर थाना कांड संख्या 15/24 मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान की एक टीम गठित की गई गठित टीम के द्वारा वादी के बैंक खाते से अवैध निकासी की गई राशि की जानकारी ली,इस दौरान सत्यापन करते हुए न्यायालय से वारंट प्राप्त कर झारखंड राज्य के दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के ज्ञानडीह गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपनी स्वीकृति बयान दिया पुलिस के द्वारा न्यायालय हिरासत में भेजा गया और अन्य छानबीन की जा रही है।इस छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष राजन कुमार साइबर थाना जमुई, ओम प्रकाश दुबे, मनोज कुमार सिंह ,चंदन कुमार सिंह ,अविनाश कुमार एवं कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।