डीएम व एसपी ने किया छठ घाट का निरीक्षण, दिया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) आस्था एवं विश्वास का प्रतीक छठ त्योहार के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसकी सुनिश्चितता हेतु जमुई शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जमुई श्री चंद्रप्रकाश के द्वारा किया गया।इस दौरान पत्नेश्वर छठ घाट, हनुमान घाट, बिहारी छठ घाट एवं त्रिपुरारी छठ घाट का निरीक्षण किया गया। तथा निरीक्षण करने के उपरांत संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी जमुई द्वारा छठ घाट में पानी अधिक होने के दृष्टिगत बैरिकेडिंग लगाने तथा उस पर लाल कपड़ा बांधने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जमुई को निर्देश दिया कि रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था,साफ सफाई, चेंजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जमुई, थानाध्यक्ष जमुई,नगर प्रबंधक जमुई सहित अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।