अवैध बालू खनन पर लगेगा अंकुश लाइव (सीसीटीवी) के माध्यम से रखा जाएगा निगरानी, जिलाधिकारी जमुई।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) 23 नवंबर 2024 को जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा के द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित खान एवं भूतत्व विभाग अंतर्गत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना/ उद्घाटन फीता काटकर किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी जमुई ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिला अंतर्गत संचालित सभी बालू घाटों का Live CCTV Footage से निगरानी की जाएगी
इससे अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण पर नियंत्रण की जाएगी।उन्होंने बताया कि नियमित तौर पर निगरानी कर प्रभावी रूप से अंकुश लगाई जाएगी। बालू घाट संचालकों द्वारा अवैध रूप से बालू के लोडिंग पर लगाने हेतु Geo-Fencing किया गया है एवं बालू के लोडिंग हेतु सभी ट्रैकों ट्रैक्टर में जीपीएस की अनिवार्यता कर दी गई है।
इससे बालू लदे वाहनों का ट्रैकिंग ऑनलाइन जिला नियंत्रण कक्ष से होगा।जिलाधिकारी ने कहा कि इस तकनीक के इस्तेमाल से जमुई जिला में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर निगरानी व अंकुश लगाने हेतु यह एक प्रभावी कदम है।