पंचवटी धाम महादेव मंदिर कमेटी के द्वारा छठ पर्व के अवसर पर पूजा सामग्री का किया गया वितरण।

ब्यूरो बिकास पांडेय

जमुई (बिहार) जमुई में पहली बार पंचवटी धाम महादेव पतमेश्वर मंदिर कमेटी की ओर से छठ पर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के बीच सूप फल व अन्य पूजा सामग्री का किया गया वितरण,इस कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी, अभय कुमार तिवारी, प्रमुख समाजसेवी सह कमेटी सदस्य विकास प्रसाद सिंह, राजीव पांडेय,नारायण सिंह, रामानंद सिंह, विकास पांडेय,प्रदीप सिंह, प्रशांत सिंहा,सौरभ कुमार हिमांशु कुमार डूग डूग सिंह, एनसीसी के कई छात्र मौजूद थे।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने बताया कि जमुई जिले के समस्त श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,उन्होंने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर आज हजारों छठ व्रत करने वाले के बीच सूप फल नारियल आदि का वितरण किया गया है और महापर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम करने का संदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि जमुई की श्रद्धालुओं के लिए जमुई प्रशासन तत्पर है।

प्रमुख समाजसेवी विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के बीच सूप फल नारियल का वितरण करना हम लोगों का सौभाग्य है ईश्वर की कृपा होती है तभी हम लोग ऐसे कार्य में अपना सहभागिता निभाते हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व महापर्व है मां छठ की जब तक कृपा नहीं होगी तब तक कोई भी व्यक्ति एक अन्न भी किसी को नहीं दे सकता मां की कृपा से आज हम लोगों ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच फल आदि अन्य सामग्रियों का वितरण करने में सफलता प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here