अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ के प्रांगण में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के कार्यालय प्रकोष्ठ के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।इस दौरान उन्होंने समस्त जमुई जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस मौके पर उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस को मनाएं एवं आपसी भाईचारे को बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त गणमान्य लोगों से मेरा विनम्र अपील है कि मास्क लगाना ना भूलें एवं जिला प्रशासन को कोरोना से लड़ने का सहयोग प्रदान करें।