अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डीआईजी मुंगेर ने किया पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार पहुंचे जमुई इस दौरान अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जमुई एसपी व जिले के सभी थाना अध्यक्ष के साथ किया बैठक, इस दौरान पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश।इस दौरान डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस की प्राथमिकता है व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले के सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में कोताही बरतने का मामला प्रकाश में आएगा तो उक्त पुलिस पदाधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है व गस्ती दल के पदाधिकारी को हमेशा अलर्ट मोढ में रहना है साफ तौर पर उन्होंने कहा कि यदि अपराधी अपराध करने का योजना बनाते हैं तो उसे विफल करना हम सभी पुलिस कर्मी की सर्वप्रथम प्राथमिकता है
और उनके मंसूबे को नाकामयाब करना हमारा कर्तव्य है।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन,जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार ,डीएसपी आशीष कुमार, झझा एसडीपीओ राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ राकेश कुमार व जिले के सभी थाना अध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर मौजूद थे।