अपराध नियंत्रण एवं व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की अपराध गोष्टी।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लक्ष्मीपुर थाना परिसर में किया अपराध गोष्टी।इस मौके पर जमुई जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी में तेजी लाएं एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखें।इस दौरान उन्होंने कहा कि फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों की धरपकड़ में तेजी लाएं यदि अनुसंधानकर्ता अनुसंधान में कोताही बरतते हैं तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार,खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान,झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण,चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार,लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ,मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार, बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, गिद्धौर थाना अध्यक्ष अमित कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।