अब अपराधियों की खैर नहीं पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में सिकंदरा थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ दो व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जमुई SP शौर्य सुमन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ जमुई के नेतृत्व में सिकंदरा थाना क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अन्य अवैध समान बरामदगी हेतु सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक एवं SI विजेंद्र कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया, तभी गुप्त सूचना मिली कि एक अपाची मोटरसाइकिल से सवार होकर दो व्यक्ति मिर्जागंज से सिकंदरा की ओर जा रहा है
उक्त व्यक्ति के पास अवैध हथियार है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन जांच अभियान लगाकर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई जिसमें विक्रम कुमार पासवान एवं रोहित कुमार के पास से लोडेड देशी पिस्टल एवं लोडेड देशी कट्टा व कुल चार जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा सिकंदरा थाना कांड संख्या 63/22 मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।