अब जमुई की जनता को जाम से मिलेगा निजात,जमुई एसपी शौर्य सुमन ने लिया बड़ा एक्शन।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) जमुई जिले के महिसौढ़ी, महाराजगंज ,खैरा मोड के चौक चौराहे में जाम के कारण हो रही परेशानियां को लेकर जमुई एसपी शौर्य सुमन ने लिया बड़ा एक्शन जाम से निजात देने को लेकर एक नया टीम तैयार किया गया उक्त टीम को एक वाहन भी दिया गया जिसके पदाधिकारी एसआई कामेश्वर जी प्रसाद नियुक्त किए गए, अब जमुई शहर के मसौढ़ी चौक महाराजगंज चौक कचहरी चौक खैरा मोड़ आदि जगहों पर जाम से निजात मिलेगा।
इन सभी जगहों पर स्पेशल पुलिस टीम तैनात रहेंगे ,जिससे जाम की स्थिति अब नहीं देखनी पड़ेगी। इस संबंध में जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है इस टीम का मुख्य उद्देश्य उक्त चौक चौराहे पर जाम हटाना एवं आम जनता के परेशानियों को दूर करना ही रहेगा।