पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दिखाई तत्परता, अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेयजमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुतरिया गांव के शिव मंदिर के सामने सड़क पर अमन मलिक पिता मरहूम इकबाल मलिक ग्राम अडसार को एक अवैध पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ग्राम पुतरिया के सड़क पर एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा है पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुतरिया गांव पहुंचकर अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति की अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।