जिले में अवैध बालू खनन के विरुद्ध प्रशासन ने कसी कमर,अब बालू माफियाओं की खैर नहीं।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय/उपेन्द्र तिवारी

जमुई (बिहार) अवैध बालू खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है इसके लिए जिला प्रशासन की एक बैठक आयोजित कर रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है।अब अवैध बालू में प्रयुक्त वाहन मालिक से पहले परिवहन विभाग एवं खनन विभाग द्वारा प्रयुक्त जुर्माना वसूला जाएगा तत्पश्चात उक्त वाहन चालक सहित उस वाहन पर सवार अन्य व्यक्तियों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए पुलिस हिरासत में ली जाएगी।

जिला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार जिले भर से अवैध बालू उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए थाने की पेट्रोलिंग टीम के अतिरिक्त प्रत्येक दिन एक जिला स्तरीय पदाधिकारी रात्रि गस्ती करेंगे। साथ ही जिले से बालू निकालने के सभी मुख्य स्थानों को चिन्हित कर बैरियर लगाया जाएगा, ग्रामीण स्तर पर बालू के अवैध निकासी के विरुद्ध चौकीदारों को लगाया गया है, प्रत्येक घाट से अवैध बालू निकासी होने पर चौकीदारों को सूचना देनी होगी ऐसा नहीं करने पर अवैध बालू खनन के लिए चौकीदारों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई ने कहा कि बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन सक्त है जिले के किसी भी थाने क्षेत्र से यदि अवैध बालू की निकासी की जाती है तो उक्त थाने के पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here