रामनवमी पर्व को लेकर सदर SDPO डॉ राकेश कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने किया फ्लैग मार्च।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) SDM अभय कुमार तिवारी व सदर एसडीपीओ डॉ.राकेश कुमार के नेतृत्व में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस के जवानों ने जमुई शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा और आमजनों में विश्वास जगाया।इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करें।

उन्होंने इस पावन त्यौहार के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।इस दौरान सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं। इस फ्लैग मार्च में आदर्श थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here