जमुई में बालू माफिया ने अपर थाना अध्यक्ष को कुचला हुई मौत।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई के गढ़ी थाना अंतर्गत चनरवर पूल के समीप गढ़ी के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की बालू माफिया ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। साथ ही होम गार्ड जवान राजेश कुमार शाह गंभीर से घायल है। जिनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे गश्त के दौरान बालू ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया। जिसके बाद बालू ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से प्रभात रंजन और उनके साथ राजेश कुमार शाह को रौंदते हुए भाग गया।
मामले की सूचना मिलते ही गढ़ी थाना प्रभारी अमरेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तुरंत बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जिसे डॉ ने अपर थाना प्रभारी प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं होम गार्ड जवान राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही जमुई जिले वासी समेत पुलिस मनकामे में हड़कंप मच गया पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है।