इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है जहां एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में जमुई पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि इस दौरान एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा,अर्जुन कोडा व नागेश्वर कोडा ने किया आत्मसमर्पण इस दौरान दो हथियार भी किया गया बरामद।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापेमारी में जमुई पुलिस को बड़ी उपलब्धि, एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोडा व नागेश्वर कोड़ा ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान SSB 16वीं बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मतलू तुरी के एनकाउंटर के बाद घबराए नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस की दबिश को लेकर नक्सलियों ने मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया है अब अपराध फैलाने वालों की खैर नहीं।