सिमुलतला थाना के नए थाना अध्यक्ष बने विद्यानंद कुमार वहीं मलयपुर थाना की कमान संभालेंगे राजवर्धन कुमार,एवं गिद्धौर थाना के नए थाना अध्यक्ष बने शंकर दयाल राय।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है जहां पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि जमुई जिले के तीन थाने में नए थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं जिसमें मलयपुर गिद्धौर व सिमुलतला थाना का नाम शामिल है।उन्होंने कहा कि मलयपुर की थाना की कमान संभालेंगे राजवर्धन कुमार वहीं गिद्धौर थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में शंकर दयाल राय होंगे इस दौरान सिमुलतल्ला थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में विद्यानंद कुमार को बनाया गया।