पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर शराब कारोबारीयों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर चकाई थानाध्यक्ष व चंद्रमंडी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से लगभग 3600 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया गया ।इस दौरान चालक व उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की देवघर से चकाई के रास्ते अवैध शराब लेकर एक ट्रक निकलने वाला है सूचना मिलते ही चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी एवं चंद्रमंडी थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से एक टीम गठित की गई। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया पुलिस को देखते ही ट्रक चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किया ,पुलिस के द्वारा ट्रक को रुकवा कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया उक्त ट्रक की जांच की गई तो भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट बरामद किया गया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।