ए के आजाद ने संभाली बरहट थाना की कमान।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) जमुई एसपी डा.शौर्य सुमन के आदेश पर सोमवार को बरहट थानाध्यक्ष के पद पर खैरा थाना में तैनात 2009 बैच के अवर निरीक्षक एके आजाद ने पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करते ही थानाध्यक्ष ए. के.आजाद ने कहा कि बालू और शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चंद्रमंडी थाना में बतौर थानाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुका हूं।यहाँ ये बता देना लाजमी होगा कि बरहट के निवर्तमान थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार का तबादला एसपी डा.शौर्य सुमन के निर्देश पर अगले आदेश तक सोनो थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।