अब ओवरलोड बालू कारोबारियों की खैर नहीं,जमुई SP के निर्देश पर की गई कड़ी कार्यवाही, इस दौरान चकाई में 9 व मलयपुर थाना क्षेत्र से 12 ट्रक को किया गया जब्त।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) ओवरलोड बालू कारोबारियों के विरुद्ध जमुई एसपी ने लिया एक्शन, इस दौरान चकाई थाना क्षेत्र से 9 एवं मलयपुर थाना क्षेत्र से 12 ट्रक को किया गया जब्त।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओवरलोड बालू कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में 12 ट्रक व चकाई थाना क्षेत्र से नो ट्रक को जब्त किया गया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड बालू कारोबारियों एवं शराब माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।