ओवरलोड बालू एवं अन्य कागजात को लेकर जमुई एसडीएम का चला डंडा ओवरलोड बालू लदे दो ट्रक व 10 ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पदाधिकारी जमुई व जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई के संयुक्त रूप से ओवरलोड बालू की छापामारी किया गया।इस जांच अभियान के दौरान 10 ट्रैक्टर व 02 ट्रक को किया गया जब्त।इस दौरान मलयपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि ओवरलोड बालू एवं अवैध खनन के विरुद्ध यह सिलसिला लगातार जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि गलत तरीके से वाहन चलाना व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना गैरकानूनी है, कानून को अपने हाथ में लेने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।