कलयुगी पत्नी ने ही अपने पति की करा दी हत्या, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) चंद्रदीप थाना क्षेत्र के विकास कुमार उर्फ विक्की की हत्या मामले में कलयुगी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के सहयोग से साजिश रच कर अपने पति की करा दी हत्या।इस दौरान पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने इस कांड के दो मुख्य आरोपी रंजन यादव एवं लड्डू यादव दोनों जिला शेखपुरा का नाम प्रकाश में आया। जिसे जमुई पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शेखपुरा से दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान अभियुक्त, रंजन यादव ने बताया कि हत्या की साजिश हत्याकांड के 2 दिन पूर्व ही रची गई थी साथ ही हत्या का वजह बताया गया कि मृतक विकास कुमार अपनी पत्नी काजल कुमारी की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर पहले ही कर देना चाहता था हत्या करने के नियत से विकास कुमार के द्वारा पूर्व में भी अपनी पत्नी काजल कुमारी का दो बार गला दबा चुका था, इस सारी घटनाओं से उबकर मृतक की पत्नी काजल कुमारी ने अपने प्रेमी के सहयोग से साजिश रच कर अपने पति की हत्या करा दी। पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।