किसी बड़ी घटना देने के फिराक में थे नक्सली, गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ नक्सली सप्ताहिक दिवस पर चोरमारा गांव के समीप भरारी जंगल में बैठक कर रहे हैं, पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक विशेष टीम की गठन किया गया,
उक्त टीम में बरहट थाना अध्यक्ष, 215 बटालियन सीआरपीएफ, एसटीएफ, अभियान दल जमुई एवं नक्सल तकनीकी सेल जमुई के द्वारा संयुक्त रुप से छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान उमेश कोड़ा ग्राम चोरमारा, थाना बरहट, जिला जमुई को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली के पास से कंट्री मेड पिस्टल 02 पीस, मैगजीन 02 पीस जिंदा कारतूस 10 पीस, लोहे का कराही 01 पीस लोहे का झंझरा 01 पीस बरामद किया गया।इस छापेमारी टीम में अभियान एसपी सुधांशु कुमार, बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।