हत्या मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ला के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त फलक उर्फ फलक व मो0 सकलेन ने न्यायालय में कि आत्मसमर्पण! इस संबंध में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले जमुई थाना क्षेत्र के आजाद नगर में एक युवक की हत्या हुई थी!इस मामले में पुलिस लगातार फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी पुलिस दबिश को लेकर दो अभियुक्त फलक एवं मो0 सकलेन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है,पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है!