गस्ती वाहन व पिकअप में जोरदार टक्कर, दो होमगार्ड का जवान की हुई मौत।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशा पत्थर मोड़ के समीप चकाई पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और एक पिकअप की भीषण टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर में पुलिस के 2 जवान की मौत हो गई है जबकि कई जवान घायल हो गए हैं।दोनों गाड़ियों की टक्कर बीती रात बताई जा रही है। इस दौरान मृतक जवान की पहचान चकाई थाना में तैनात होमगार्ड जवान अरविंद सिंह एवं कौशलेंद्र यादव के रूप में हुई ।चकाई थाना की पुलिस रात्रि गस्ती पर थी इसी दौरान महेशा पत्थर मोड़ के समीप आचनक पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई ।
जिसमें एक जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां एक और होमगार्ड जवान ने दम तोड़ दिया।