घनबैरिया चौक पर अज्ञात चोरों ने 6 दुकानों में किया चोरी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
खैरा से इंदु भूषण सिंह की रिपोर्ट
जमुई (बिहार) खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया चौक पर कुछ बदमाशों ने 6 दुकान में चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है मिली सूचना के आधार पर लगभग ₹100000 नगद तथा अन्य सामान की चोरी की गई है। सूचना मिलते ही खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस ने कार्रवाई कर रही है जल्द ही इस कांड का खुलासा पुलिस के द्वारा कर दिया जाएगा।