चकाई थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर की गई कड़ी कार्यवाही
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीचकोड़वा बहियार के समीप बसंत यादव को कुछ दिन पहले अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध चकाई थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।कांड अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार टेक्निकल सेल वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए जितेंद्र ठाकुर थाना चकाई जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त जितेंद्र ठाकुर ने अपना अपराध स्वीकार किया इससे पूछताछ करने पर बताया कि मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा सुपारी देकर हत्या कराई गई थी।साथ ही घटना करने के पश्चात मृतक का मोटरसाइकिल हौंडा शाइन जिसकी चाबी अभियुक्त जितेंद्र ठाकुर के पास से बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।