जमुई एसपी ने अपराध नियंत्रण,बालू उत्खनन व शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर थानाध्यक्ष को दिया निर्देश।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने जिले के सभी थानाें के अधिकारियों के साथ पुलिस केंद्र मलयपुर में किया अपराध गोष्टी। इस दौरान उन्होंने सभी थाने के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए।एसपी ने लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट,नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की।इस बैठक में एसपी अभियान ओमकारनाथ सिंह, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह,एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार,झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष शामिल थे।बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का कड़ा निर्देश दिया।

चेतावनी दी कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।वहीं एसपी ने कई थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। एसपी ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वालों से ही थाना चलवाया जायेगा।सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी चेत जायें। शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई।उन्होंने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन व शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नपेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में अपराध,नक्सल बालू उत्खनन व शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा।फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here