सीआरपीएफ में तैनात जमुई जिले के मलयपुर निवासी ने राष्ट्रीय स्तर पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरता का परचम लहराया।

ब्यूरो विकास पांडेय

जमुई (बिहार) जिले के मलयपुर गांव के निवासी विक्की पांडेय डिप्टी कमांडेंट को राष्ट्रपति वीरता के सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।आपको बता दें कि राष्ट्रपति के द्वारा शौर्य चक्र देकर श्री पांडेय को सम्मानित किया गया वहीं

उद्घोषक ने बताया कि नक्सलियों से लोहा लेने वाले वीर जवान श्री पांडेय ने घने जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों को परास्त करने में कामयाबी हासिल की, इनके इन हौसले को देखते हुए राष्ट्रपति वीरता के सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र से दिल्ली में सम्मानित किया गया।

उधर सम्मानित की सूचना मिलते ही जमुई जिले में खुशी का माहौल है और सभी लोग ऐसे वीर जवान बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here