जमुई एसपी समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी हुए पुरस्कृत,डीजीपी बिहार के द्वारा प्रशस्ति पत्र डीआईजी मुंगेर के नेतृत्व में दिया गया।
ब्यूरो विकास पांडेय
पटना (बिहार) मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार के नेतृत्व में जमुई जिले के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में डीआईजी मुंगेर ने बताया कि अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी को डीजीपी बिहार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,जिसमे मेरे नेतृत्व में प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि बेहतरीन कार्य के लिए जमुई एसपी को सम्मानित किया गया वहीं अन्य पुलिसकर्मी व पदाधिकारी को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया, उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी हमेशा सम्मानित होते आ रहे हैं और कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई सुनिश्चित होती है।