मंटू रावत के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त के घर में हुई कुर्की जब्ती।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) जमुई थाना कांड संख्या 34/22 मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर में हुई कुर्की जब्ती।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले जमुई थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी मंटू रावत के ऊपर अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला कर गोलीबारी की जाने की मामला प्रकाश में आई थी जिसमें पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी,
अभियुक्त के द्वारा समर्पण नहीं होने के कारण न्यायालय के द्वारा कांड संख्या 34/22 मामले में कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया, इसके आलोक में सिरचंद नवादा स्थित उसके घर का कुर्की जब्ती किया गया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।