जमुई थाना क्षेत्र के भूख्खड मुहल्ला स्थित लूटपाट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, लूटा हुआ सामान के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) बसंत बहार होटल से अपने घर जा रहे एक युवक की पुरानी बाजार स्थित भुक्खड़ मुहल्ला के समीप स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एक सोने का चेन एक सोने का अंगूठी तथा ₹50000 नगद की छिनतई का मामला प्रकाश में आई।इस संबंध में जमुई थाना कांड संख्या 62/22 दर्ज किया गया ।इस दौरान सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर एक टीम गठित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

इस छापेमारी में महाराजगंज के समीप से एक व्यक्ति कृष्णा यादव को पकड़ा गया उन्होंने अपना अपराध स्वीकारा। उनके बयान के आधार पर कृष्णा यादव के घर से लूटा हुआ चेन तथा कृष्णा यादव की निशानदेही पर विक्की राम को गिरफ्तार किया गया तथा विक्की राम के पास से लूट की अंगूठी बरामद हुआ। एक अन्य अभियुक्त का नाम पता सत्यापन हुआ है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है,जल्द ही फरार चल रहे अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे। छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, राजेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here