जमुई मध निषेध थाना चौक के समीप अंचलाधिकारी जमुई एवं उत्पाद अधीक्षक जमुई तथा जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए एक मालवाहक वाहन से दो मोबाइल समेत 1 क्विंटल 74 केजी गांजा बरामद किया गया।इस दौरान चालक व उपचालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध उत्पाद अधीक्षक जमुई संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जमुई थाना क्षेत्र की ओर से एक मालवाहक से अवैध मादक पदार्थ लेकर निकलने वाला है
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मध निषेध थाना चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान एक मालवाहक वाहन से लगभग 1 क्विंटल 74 केजी गांजा बरामद किया गया है।इस मौके पर चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।