जमुई पुलिस का अनोखा पहल मेघा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट लगाए व्यक्तियों को चोकलेट व फूल देकर किया सम्मानित, कहा जीवन बचाने के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में मेघा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक अनोखा पहल किया गया बिना हेलमेट लगाए चल रहे वाहन चालक को एसडीपीओ जमुई के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए जागरूक किया। उन्होंने हेलमेट पहनकर चलने की अपील करते हुए कहा कि जीवन बहुत अनमोल है इसे जी भर के जीने के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं एवं अपने बच्चों और परिवार का ख्याल रखें।पुलिस की यह अनोखी पहल ने जनता की दिल को जीत लिया,जमुई की जनता पुलिस की सराहना कर रही है। और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प भी ले रहे हैं आपको बता दें कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जो घटना एक युवक के साथ घटी थी

इस मामले में सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि वाहन चालक के द्वारा एक पुलिसकर्मी के पैर पर वाहन चढा कर भागने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें कुछ पुलिसकर्मी के द्वारा पकड़ने के दौरान दोनों जमीन पर गिर गए और जख्मी हो गए। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरीके से नहीं पकड़ना चाहिए था पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और जनता के हित के लिए ही पुलिस काम करती है।जनता कैसे सुरक्षित रहे कैसे उनका जीवन विकसित हो और समाज में एकजुटता कैसे बनी रहे, इन सब चीजों को लेकर पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here