जमुई में दिनदहाड़े 18 लाख की लूट स्टेट बैंक में 5 की संख्या में घुसे अपराधी , जांच में जुटी पुलिस।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) एसबीआई बैंक में लूट की बड़ी वारदात को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया। जिले के चकाई बाजार स्थित एसबीआई शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 15 लाख का गोल्ड सहित 18 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली। बैंक खुलने के बाद पांच की संख्या में बदमाश ग्राहक बनकर घुसे थे. इसके बाद लूटपाट की घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ चकाई पहुंचे जमुई एसपी शोर्य सुमन, इस दौरान उन्होंने कहा कि लूटपाट कि घटना पुलिस के लिए चुनौती है जल्द ही पुलिस उक्त अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब होंगे और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।