जमुई में बालू माफिया ने अपर थाना अध्यक्ष को कुचला हुई मौत, घायल जवान को देखने पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई के गढ़ी थाना अंतर्गत चनरवर पुल के समीप गढ़ी के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की बालू माफिया ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। साथ ही होम गार्ड जवान राजेश कुमार शाह गंभीर से घायल है। जिनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। जिला पदाधिकारी राकेश कुमार ने इस घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त किया,
इस दौरान निजी क्लीनिक में जाकर घायल जवान का हाल-चाल जाना और बेहतर इलाज का निर्देश दिया।इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि बालू माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है और उसके विरूद्ध नकेल कसने को लेकर एक अलग टीम भी गठित की जाएगी। इस घटना को लेकर जिला पदाधिकारी फुल एक्शन में आ गए हैं और बालू माफिया वअपराधियों के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया जाएगा।