बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जमुई सांसद चिराग पासवान, कुंवर माधव सिंह व कई समाजसेवियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।आपको बता दें कि बाबा साहब परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजसेवी कुंवर माधव सिंह के द्वारा गरीबों के बीच कंबल व अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बाबासाहेब के बताए हुए मार्ग पर चलना व गरीबों की सेवा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है,देश के हित के लिए कार्य करना हर युवा का सर्वप्रथम कर्तव्य है।इस दौरान कुंवर माधव सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता।उन्होने कहा कि बाबासाहेब के बताए गए मार्ग पर चलने से ही देश का विकास संभव है