जमुई एसपी ने किया महिला टास्क फोर्स का गठन, प्रभारी की कमान संभालते ही सदाशिव साहा दिखे फुल एक्शन में, वारंटीओं की गिरफ्तारी में आई तेजी।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर महिला उत्पीड़न प्रताड़ना के लंबित कांडों के निष्पादन से संबंधित एक महिला टास्क फोर्स का गठन किया गया, इस टास्क फोर्स में यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार साहा, महिला थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी को रखा गया है। पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत विभिन्न थानों के चिन्हित कुल 76 कांडों के निष्पादन हेतु दल को आवश्यक निर्देश दिया गया, जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए विगत सप्ताह में टास्क फोर्स के द्वारा कुल 11 कांडों में आरोप पत्र तथा कुल 15 मामलों में लंबित कार्रवाई को पूर्ण कर लिया गया, साथ ही नगर थाना के लंबित कांड में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकंदरा थाना अंतर्गत ईटा सागर के मामले का टास्क फोर्स द्वारा निष्पादन किया गया।भविष्य में भी निरंतर टास्क फोर्स की समीक्षा की जाएगी और महिला प्रताड़ना के मामले में अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।