जमुई SP ने नवनिर्मित थाना का किया निरीक्षण, कार्य कर रहे कर्मियों को दिया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई जिले में बन रहे नवनिर्मित थाना का जमुई एसपी ने किया निरीक्षण, कार्य कर रहे कर्मियों को दिया कई आवश्यक निर्देश।आपको बता दें कि जिले में लगभग आधा दर्जन नवनिर्मित थाना बनाया जा रहा है जिसमें जमुई एसपी के द्वारा मलयपुर थाना का आज निरीक्षण किया गया।इस दौरान बन रहे थाने के गुणवत्ता को भी बारीकी से देखा गया।
उन्होंने कार्य कर रहे कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि भवन बनाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए और जल्द भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करें।
इस मौके पर मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह सार्जेंट राजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।