पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर विशेष अभियान के दौरान जिले के अन्य थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले के पांच अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान चकाई थाना क्षेत्र से एक व सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र से एक, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से दो नामजद अभियुक्त एवं जमुई थाना क्षेत्र से एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा था ।इस दौरान अन्य थाना क्षेत्र से पांच नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ,पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।