झाझा थाना क्षेत्र के बोडवा गांव के समीप एक व्यक्ति की हत्या,जांच में जुटी पुलिस।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय के साथ सहयोगी शकिल की रिपोर्ट।
जमुई (बिहार) झाझा थाना क्षेत्र के बोडवा गांव के समीप एक व्यक्ति की हत्या।इस संबंध में झाझा SDPO रविशंकर कुमार ने बताया कि झाझा थाना क्षेत्र के बोडवा गांव के समीप एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान उमर मिया ग्राम बोडवा के रूप में की गई।पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर वारीकि से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।