टोटो चालक की पत्थर से कूचकर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) गढ़ी थाना क्षेत्र के गिदेश्वर जंगल के समीप एक टोटो चालक की पत्थर से कुचकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आई थी जिसे पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।इस संबंध में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर मामले की अनुसंधान प्रारंभ की गई इस छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, गढ़ी थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सीपी यादव के नेतृत्व में छापामारी करते हुए मामले का खुलासा किया गया,इस मामले में दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि जमीनी विवाद को लेकर घटना का अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिन पहले मृतक बनवारी यादव का जमीनी विवाद मकेसर यादव उर्फ मुकेश यादव के साथ था जमीन मामले में गई जान में खुलासा करते हुए पुलिस के द्वारा मकेश्वर यादव के दो सहयोगी नीतीश कुमार एवं शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो हथियार भी बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना स्वीकृति बयान में बताया कि मकेश्वर यादव के कहने पर ही घटना को कारित किया गया,
पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर वारिकी से जांच की जा रही है इस छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, गढ़ी थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सीपी यादव, टेक्निकल सेल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।