दधीचि देहदान समिति की ओर से सामाजिक कार्यों एवं विवाह स्थलों पर जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) दधिचि देह दान समिति की ओर से जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी विवाह भवन में दधिचि देह दान समिति की ओर से जन जागरण का कार्य किया जाएगा।इस बैनर में अन्न की बर्बादी को बचाने के लिए उतना ही ले थाली में जो बेकार नहीं जाए नाली में इस संदेश को प्रचारित किया जाएगा, एवं समाज के लोगों को नेत्रदान एवं अंगदान का संकल्प पत्र भरने के लिए जागरूक किया जाएगा।सदर अस्पताल परिसर समेत अन्य जगहों पर भी जन जागरण का बैनर लगाया जाएगा। जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में नेत्रदान एवं अंग दान का संकल्प पत्र अवश्य भरें !एवं संस्था के कार्यों में सहभागी बने।उन्होने कहा कि समिति का संदेश है जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत अंगदान।इस मौके पर सचिव श्रीकांत बाबू ,संरक्षक मंडल सदस्य चंद्र देव सिंह, महेश प्रसाद केसरी, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, चंद्रकांत भगत, महासचिव दिलीप साहू ,उपाध्यक्ष शंकर साहू, महेंद्र वर्णवाल ,डॉक्टर अमर मोदी, मीडिया सचिव प्रशांत किशोर समेत अन्य समाज सेवी उपस्थित थे।