दधिचि देहदान समिति ,बिहार के प्रदेश पदाधिकारी शैलेश महाजन का जमुई की पावन धरती पर आगमन हुआ।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार)दधिचि देहदान समिति जमुई की ओर से उनका स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया एवं जिला के संयोजक प्रदीप केसरी ने सदस्यों द्वारा भरा हुआ सभी नेत्रदान का संकल्प पत्र शैलेश महाजन जी को सौंपा गया ।प्रदेश के पदाधिकारी शैलेश महाजन ने कहा कि आप लोग समूह बनाकर पार्क एवं सार्वजनिक स्थल पर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि जीते-जी रक्तदान और मरणोपरांत अंगदान के प्रति लोगो में जागरूकता हो । समिति के अध्यक्ष महामहिम राजपाल गंगा प्रसाद और पद्मश्री विमल जैन जी के संदेश अंगदान पर बातें सबों के बीच रखा।शैलेश महाजन ने दधिचि देहदान समिति बिहार के मुख्य संरक्षक माननीय सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अवाहन पर चलाऐ जाने वाले गरीब ,असहाय वैसे बच्चे जो अपने पिता को कोरोना काल में खो दिया उस बच्चो के लिए प्रति महिने 500रू तीन साल तक मदद करने के लिए भी सबों से आग्रह किया।इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू ,चंद्रकांत भगत , भारत विकास परिषद के सचिव शंभू , उमेश केसरी श्रीकांत बाबू , बरहट हॉस्पिटल के मैनेजर महेंद्र प्रसाद , डॉक्टर अमर मोदी समेत दधिचि देह दान समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे ।