धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने किया जप्त, जमालपुर रेल एसपी ने दी जानकारी।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमालपुर (बिहार) जमालपुर रेल एसपी रमन कुमार चौधरी के निर्देश पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी के शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग में विदेशी शराब को किया जप्त।इस संबंध में जमालपुर रेल एसपी ने बताया कि शराब कारोबारीयो के विरुद्ध पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है इस दौरान धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से विदेशी शराब को जप्त किया गया।इस दौरान झाझा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,
साफ तौर पर उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी हो या असामाजिक तत्व रेल पुलिस की पैनी नजर है, उसके हर मंसूबे को नाकामयाब करना हमारी प्राथमिकता है।