ब्रेकिंग न्यूज़ :- हाइकोर नक्सली दिलीप पासवान गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर की गई कार्यवाही।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के नेतृत्व में चंद्रमंडी थाना की पुलिस पदाधिकारी, अर्धसैनिक बल एवं सशस्त्र बल के द्वारा सलैया गांव में छापामारी किया गया, इस दौरान सलैया गांव से नक्सली दिलीप पासवान को अर्ध सैनिक बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें चंद्रमंडी थानाध्यक्ष एवं सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर नक्सली दिलीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।