नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर अंतर राज्यीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक, साथ ही लिया गया कई आवश्यक निर्णय!
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ में अंतर राज्यीय नक्सल ऑपरेशन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में डीआईजी CRPF, SP गिरिडीह, CO CRPF, CO SSB,अभियान एसपी सुधांशु कुमार, SHO चकाई,इस बैठक में मौजूद थे! नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर अंतर राज्यीय बैठक का आयोजन किया गया!इस संबंध में जमुई SP प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों एवं असामाजिक तत्वों के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना करने के लिए जमुई पुलिस तत्पर है!