नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्च अभियान को लेकर पुलिस अधिकारी ने किया बैठक,नक्सल मुक्त जमुई बनाने का लिया निर्णय।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करना व जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर किया गया। इस संबंध में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी जारी है जमुई जिले को शांति व भयमुक्त वातावरण में रखने के लिए जमुई पुलिस तत्पर है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के अलावे अभियान एसपी ओंकार नाथ सिंह ,उप समादेष्टा 32 वीं बटालियन एसएसबी, डीसी व डीआईजी सीआरपीएफ, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार, सदर डीएसपी राकेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें नक्सल ऑपरेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।