सुरक्षा के साथ-साथ समाज के विकास के प्रति संकल्पित है CRPF, अमित कुमार भा0पू0से0, पुलिस महानिरीक्षक CRPF पटना
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई लखीसराय एवं मुंगेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के गाँवो में कैंप लगाकर उसके आसपास गुरमाहा टोला ,बरमसिया कुमरतरी गांव के अति सुदूर नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे लगभग 500 गरीब असहाय ग्रामीणों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उन लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें पूरा करने के लिए अमित कुमार भा0पु0से0, पुलिस महा निरीक्षक बिहार सेक्टर, सीआरपीएफ पटना
एवं मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार, बिष्ट, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ,विमल कुमार, कमांडेंट 215 बटालियन सीआरपीएफ,जोगेंद्र सिंह मौर्य,पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन,एवं मुंगेर SP जग्गुनाथ रेड्डी के द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम वासियों को उन्नत व खुशहाल बनाने एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, साड़ी, स्वेटर, रेडियो सेट मिठाइयां सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।इस मौके पर CRPF के पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने कहा कि आपकी सुरक्षा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है,आपके हर सुख दुख में 215 बटालियन सीआरपीएफ तत्पर है।इस दौरान मुंगेर प्रक्षेत्र के DIG संजय कुमार ने कहा कि मानव सेवा ही सर्व सेवा है,आपकी सुरक्षा के लिए हम सभी पुलिस पदाधिकारी तत्पर हैं।