खैरा थाना क्षेत्र में हुई दुष्कर्म मामले में पुलिस ने की कार्रवाई तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) खैरा थाना क्षेत्र के गढी काली मंडा के समीप एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आई थी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुए तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ी काली मंडा के समीप एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की मामला प्रकाश में आई थी जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम की गठन कर बाढ(पटना) से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया,ये तीनों घटना की अंजाम देने के बाद दमन (गुजरात)भागने के फिराक में थे जिसे जमुई पुलिस ने इसके मंसूबे को नाकामयाब कर दिया।इस गिरफ्तारी से आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा।पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर वारीकी से जांच की जा रही है।शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।