न्यायिक पदाधिकारी टीम ने जिला प्रशासन की टीम को 5 विकेट से हराकर जीत का परचम लहराया!
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन जमुई स्टेडियम के मैदान में जमुई जिला प्रशासन एवं जमुई न्यायिक पदाधिकारी टीम के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि माननीय जिला जज श्री अशोक कुमार गुप्ता के उपस्थिति में टॉस जिला प्रशासन ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। न्यायिक पदाधिकारी टीम जमुई ने जिला प्रशासन टीम को हराकर जीत का परचम लहराया! मैच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 12 ओवर में 106 रन बनाई।
वहीं न्यायिक पदाधिकारी टीम ने जवाब में 107 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल किया। प्रशासन टीम के कप्तान श्री अनुज कुमार DTO, जमुई थे। न्यायिक पदाधिकारी टीम के कप्तान दंडाधिकारी संजीव कुमार थे। वहीं सीजीएम मनोज श्रीवास्तव ने कोच की अदा निभाई एवं स्वामी नंदन उप कप्तान के रूप में मौजूद थे। मैच में न्यायिक पदाधिकारी टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन शिवम कुमार ने बनाया। साथ ही एक विकेट लेकर इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!शिवम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
न्यायिक पदाधिकारी टीम की ओर से सर्वाधिक 02विकेट कप्तान संजीव कुमार ने लिया। अनंत कुमार ने कैच लपक कर इस मैच में अहम भूमिका निभाई!जो मैच का टर्निग प्वाइंट साबित हुआ! इस दोस्ताना टूर्नामेंट में न्यायिक पदाधिकारी टीम की ओर से कप्तान संजीव कुमार उप कप्तान स्वामी नंदन, अनंत कुमार, राजेश सिंह हेमंत कुमार राजेश घोष विकास गिरी अभिनाश रंजन हरेंद्र कुमार परमानंद कुमार व शिवम कुमार खिलाड़ी के रूप में उपस्थित अपने टीम की हौसला अफजाई के लिए भारी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी की टीम व वार एसोसिएशन की टीम एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।