कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर की गई कार्यवाही

ब्यूरो विकास पांडेय

जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान अपने अन्य सहयोगियों के साथ झाझा लक्ष्मीपुर थाना सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम कठबजरा के जंगली क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कठबजरा के जंगली इलाके में छापामारी कर कुख्यात अपराध कर्मी एवं गिरोह सरगना धर्मा पासवान उर्फ धर्मेंद्र पासवान समेत अन्य तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मौके पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से देशी राइफल दो पीस, ऑटोमेटिक देसी पिस्तौल के साथ एक पीस, देसी पिस्तौल दो पीस, 12 बोर का जिंदा गोली चार पीस समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जमुई पुलिस तत्पर है, कुख्यात अपराध कर्मी धर्मा पासवान के द्वारा बिहार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घटना के फिराक में थे, जिसे जमुई पुलिस के द्वारा नाकाम कर दिया गया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here